आरा। भोजपुर फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल लीग के सातवें दिन का पहला मैच स्वर्गीय सर्वेश्वर पांडे फुटबॉल क्लब लौहर बनाम जी एफ सी गढ़हनी के बीच खेला गया जो 1-1 से ड्रॉ रहा। गड़हनी की तरह से तनवीर हसन और लौहार की तरफ से जय प्रकाश सिंह ने किया।
इस मैच के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद समीम आरवी एवं शिव कुमार सिंह और साथ में फुटबॉल संघ के सदस्य रवि कुमार यादव थे। इस मैच के निर्णायकों में सुनील कुमार यादव,सुधीर कुमार सिंह, कन्हैया कुमार सिंह एवं राजकुमार थे। गलत ढंग से खेलने के चलते निर्णायक द्वारा मोहम्मद दानिश को पीला कार्ड दिखाया गया।




आज लीग का दूसरा मैच शाहाबाद हीरोज बनाम स्वर्गीय सर्वेश्वर पांडे फुटबॉल क्लब लौहर जूनियर के बीच खेला गया इसके मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रतीक अखिलेश सिंह साथ में संघ के संरक्षक अशोक मानव थे।
इस मैच के निर्णायक राजकुमार, सुनील कुमार यादव, सौरभ सिंह थे। यह मैच मध्यांतर तक बराबरी पर रहा। मध्यांतर के बाद शाहाबाद हीरोज की तरफ से रूपेश कुमार ने एक गोल कर टीम को जीत दिलाई।
लौहर के रोहित कुमार और हीरोज के पिंटू सिंह को गलत ढंग से खेलने के लिए निर्णायक के द्वारा पीला कार्ड दिखा कर चेतावनी दिया।
मैच के दौरान संघ के सचिव रविन्द्र कुमार, सुभाष सिंह, रंगकर्मी सुधीर शर्मा, ज्योति प्रकाश, लडू भोपाली, बुटन यादव, जयकुमार सिंह, मो शमशाद, लाल बहादुर लाल, शशि सिंह,लाल शरण सिंह, इन्द्रदीप नारायण सिन्हा मौजूद थे। सचिव रविन्द्र कुमार ने बताया कि कल का मैच आदर्श क्लब बेरथ बनाम दक्षिण एकवना और दूसरा मैच प्रभात क्लब बनाम एन एस एस सी आरा क्लब के बीच खेला जाएगा। इस लीग के प्रायोजक रिमी ट्रेडर्स पटना सह प्रायोजक तारा पशु आहार हैं।