रांची। नेहरू स्टेडियम में खेले जा रही लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत गुरुवार को ओरमांझी सीसी ने गोस्वामी सीसी को 98 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए। ओरमांझी सीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 211 रन बनाया जिसमें सूरज ने 61 और भुवन ने 31 रनों का योगदान किया। अमित और गोविंद को तीन-तीन विकेट मिले। जवाबी पारी में गोस्वामी सीसी की टीम ने 22.5 ओवर में 113 रन पर सिमट गई जिसमें शिवम ने 18, अमर, आयन और अमित ने 17-17 रन टीम के लिए जोड़े। रुपेश और भुवनेश्वर को तीन-तीन विकेट मिले।
1