पटना, 2 अप्रैल। न्यारा सेवा संस्थान के तत्वावधान में राजधानी पटना में आगामी 13 अप्रैल से लिटिल चैंप्स अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी न्यारा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन राय ने दी।
उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट रेड बॉल से व व्हाइट ड्रेस में खेला जायेगा।
उन्होंने बताय कि कुल 16 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। यह टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जायेगा और प्रत्येक मैच 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे। टूनामेंट का लाइव स्कोरिंग व वीडियो cricheroes पर होगा।
प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी दी जायेगी। खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया जायेगा। इसके अलावा प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट,बेस्ट बैटर,बेस्ट बॉलर,फिल्डर सहित अन्य पुरस्कार भी दिए जायेंगे।
टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक टीमें अर्जुन राय से मोबाइल नंबर 9386738315 पर संपर्क कर सकते हैं।