29
बेगूसराय। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा पटना में 20 अक्टूबर से बिहार अंडर 25 क्रिकेट टीम के गठन को लेकर सलेक्शन ट्रायल में बेगूसराय की ओर से भाग लेने वाले प्लेयरों की लिस्ट जारी कर दी गई है। यह जानकारी बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन ने दी।
खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
दानिश आलम (स्टेट प्लेयर)
निशित कुमार(स्टेट प्लेयर)
सिद्धार्थ मिश्रा
अनुज सिंह
अमित कुमार
कृष्णा अर्क
अतुल प्रकाश
बंटी कुमार
सोनू कुमार