पटना। पाटलीपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स स्थित बैडमिंटन हॉल में लि निंग बिहार राज्य जूनियर अंडर-19 बालक-बालिका रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरूआत क्वालीफाइंग राउंड के मैचों से हुई।
इसकी जानकारी आयोजन सचिव कुमार संदीप ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन एक मई तक पटना जिला बैडमिंटन संघ द्वारा बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है।
शुक्रवार से प्रतियोगिता के मुख्य दौर के मैच सुबह 7 बजे से खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मैच एक मई को खेला जाएगा. प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से कुल 200 प्रविष्टियां पांचों स्पर्धाओं के लिए आई थीं। प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी प्रेम कुमार ने बताया कि गुरुवार को हुए बालक एकल वर्ग के क्वालीफाइंग मैच में चार खिलाड़ी मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई किए। क्वालीफाई करने वालों में गगन गुंज (मुजफ्फरपुर), आयुष राज (पटना), आसिफ अली (दरभंगा) व रौनक कुंवर (मुजफ्फरपुर) है।
क्वालीफाइंग राउंड के परिणाम
शिवम कुमार ठाकुर ने शिवेन आनंद को 21-15, 21-6, आयुष रंजन ने रवि कुमार को 21-10, 21-14, रौनक कुमार ने अंकित राज को 21-14 , 21-16, कृष सिंह ने रिशी राज को 21-12, 21-6 से, लक्ष्य ने प्रितम राज को 21-13, 21-11, पीयूष प्रवीण ने अंकित कुमार को 21-16, 21-11, आमिर सोहेल ने कुमार शुभ को 19-21, 21-14, 21-11, गगन गुंज ने कृष सिन्हा को 21-16, 21-14, आसिफ अली ने शिवम ठाकुर को 21-18, 21-19, आयुष रंजन ने लक्ष्य रंजन को 21-7, 21-5, रौनक कुंवर ने कृष सिंह को 21-13, 21-8, आसिफ अली ने लक्ष्य कुमार को 14-21, 21-13, 21-6, आयुष राज ने पियुष प्रवीण को 22-24, 21-13 व गंगन गुंज ने आमिर सोहेल को 21-14, 21-16 से हराया।



