पटना। आज ऊर्जा स्टेडियम में बिहार और अरुणाचल के बीच आयोजित रणजी ट्रॉफी मैच (Ranji Trophy Matches) का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार के एमएलसी डा. संजय मयूख और पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने दोनों टीम के प्लेयर्स, कोच, मैनेजर, सपोटिंग स्टाफ एवं बीसीसीआई पैनल के अंपायरो से परिचय प्राप्त किया।
गीता वाले बाबा के नाम से विश्व में सुप्रसिद्ध एवं बीसीए के पूर्व प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र द्वारा रणजी ट्रॉफी मैच के उदघाटनकर्ता डा. संजय मयूख जी को गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित “ श्रीमद्भगवदगीता” सप्रेम भेंट कर बीसीए की ओर से स्वागत अभिनंदन किया। डा. मयूख ने श्री मिश्र को गीता सप्रेम भेंट करने पर धन्यवाद दिया। डा. मयूख ने श्री मिश्र से कहा की बिहार समेत सम्पूर्ण भारत में घर-घर निःशुल्क लोगों को ‘ श्रीमद्भगवदगीता’ पहुँचाने का यह पुनीत कार्य सच्ची भागवत सेवा है।
उन्होंने कहा की अब तक 90 हजार से ऊपर ‘ श्रीमद्भगवदगीता ‘ लोगों को सप्रेम भेंट करना मानवता के लिये पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर खेल आयोजक बिपिन भारती, दीपक कुमार सिन्हा, भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय समेत कई लोग शामिल थे।