पटना। मसौढ़ी में खेले जा रहे प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में लीड्स एशियन स्कूल ने प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में लीड्स एशियन स्कूल ने जेनिथ पब्लिक स्कूल को नौ विकेट से हराया।
लीड्स एशियन स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेनिथ पब्लिक स्कूल की टीम 21.5 ओवर्स में 98 रनों पर सिमट गयी।
[URIS id=42536]
जवाब में लीड्स एशियन स्कूल की टीम मात्र 9.4 ओवर्स में 1 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
गौरव कुमार हीरा को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दी मैच का पुरुस्कार मसौढ़ी युवा जदयु नगर अध्यक्ष गोल्डी सिंह पटेल के द्वारा दिया गया।
[URIS id=42542]
संक्षिप्त स्कोर
जेनिथ पब्लिक स्कूल:- 98/10 (21.4 ओवर), अभय 19 रन (37गेंद), राहुल 18 रन (27 गेंद), गौरव कुमार हीरा 4/13
लीड्स एशियन स्कूल-102/1 (9.4 ओवर),विवेक 45 रन (11 गेंद), हसन 32 रन, (22 गेंद), प्रिंस 1/34
3
previous post