पटना। राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में ललन बाबू फाउंडेशन के तत्वावधान में ललन बाबू मेमोरियल सदभावना कप के दोनों वर्गों का खिताब लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत लिया।
बालक वर्ग के फाइनल में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने वैष्णवी इंटरप्राइजेज को तीन विकेट से जबकि महिला वर्ग में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने श्रीराम खेल मैदान की टीम को 26 रन से पराजित किया।
सुबह में खेले गए बालक वर्ग के मुकाबले में वैष्णवी इंटरप्राइजेज ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 21.3 ओवर में अंकित के 58 रन की मदद से 103 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 16.2 ओवर में सात विकेट पर 104 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
महिला क्रिकेट मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 141 रन बनाये। याशिता सिंह और श्रुति गुप्ता ने अर्धशतक जमाये। जवाब में श्रीराम खेल मैदान की टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई।
सुबह में मैच का उद्घाटन पटना मेयर के प्रत्याशी माला सिन्हा और रमण कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक सीतेश रमण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
खिलाड़ियों को बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती,राजेश कुमार, राजमणि, समाजसेवी शालिनी राणा, भाजपा नेता सुमित शर्मा, अंपायर आशीष सिन्हा ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत ललन बाबू के पुत्र राज शेखर, शशि शेखर और रवि शेखर ने किया। धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। लोगों को आंखो देखा हाल स्टार कमेंटेटर मृत्युंजय झा ने सुनाया। मैच के अंपायर आशुतोष सिन्हा, राजेश रंजन और स्कोरर प्रियांशु कुमार थे।
बालक वर्ग के मैच में बेस्ट बैट्समैन अंकित जी, बेस्ट बॉलर सत्यम, बेस्ट विकेटकीपर विनीत, बेस्ट फील्डर करण रहे।
महिला क्रिकेट मैच में बेस्ट बैटर याशिता सिंह, बेस्ट बॉलर सोनी, बेस्ट विकेटकीपर निक्की और बेस्ट फील्डर स्वर्णिमा चक्रवर्ती रहीं।
इस अवसर पर अंपायर, स्कोरर, कमेंटेटर, ग्राउंड स्टॉफ को विशेष रूप से सम्मानित किया। आशुतोष कुमार सिन्हा, राजेश रंजन, मृत्युंजय झा, बैजनाथ प्रसाद, प्रियांशु कुमार, राजा कुमार, शुभम कुमार, राजू प्रसाद, राजू सहनी, राजू कुमार, मोनू कुमार रावत, वीर धीरेंद्र, रेखा देवी, चानो देवी, सुंदरी देवी, संजू देवी, सुमन देवी शामिल हैं।
संक्षिप्त स्कोर
बालक वर्ग
वैष्णवी इंटरप्राइजेज : 21.3 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट अंकित 58 रन, अतिरिक्त 21 रन, सत्यम 5/19, मोनू 1/17, सौरभ 1/18, करण 1/23, रन आउट-2
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 16.2 ओवर में सात विकेट पर 104 रन, अमन यादव 31 रन, करण 16 रन, आयुष 11 रन, अंकित 3/4, विनय 2/21, आदित्य 1/11, दीपक 1/24 मैन ऑफ द मैच : सत्यम
महिला वर्ग
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 20 ओवर में दो विकेट पर 141 रन, याशिता सिंह नाबाद 53 रन, श्रुति गुप्ता नाबाद 50 रन, रचना सिंह 1/23, हर्षिता 1/25
श्रीराम खेल मैदान : 18.5 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट संध्या 20 रन, स्वर्णिमा 16 रन, शिखा सिंह 11 रन, अतिरिक्त 31 रन, सोनी ठाकुर 3/27, शोभना साकेत 2/16, शिल्पी 1/23, निक्की 1/15, सौम्या 1/8, नंदनी 1/6 रन आउट-1