जिला में खेल गतिविधि को सुचारू रखा जिला क्रिकेट संघ : डीएसओ
लातेहार जिला को जेएससीए देगी रोलर तथा मैट : संजय सिंह
तन्मय उदित साह बने मैन ऑफ द मैच
विकास पांडेय को दिया गया मैन ऑफ द सीरीज
लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर जिला क्रिकेट लीग का खिताब एलसीसी ब्लू ने जीत लिया। एलसीसी ब्लू ने बालूमाथ रॉयल्स को 49 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
एलसीसी ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 124 रन पर ही ढेर हो गयी। पंकज विश्वकर्मा ने 28, नितिन कुमार ने 20 तथा अजय साहू ने 15 रन का योगदान दिया।
बालूमाथ रॉयल्स की ओर से शीत कुमार ने 5 , राजेश, राकेश ने दो-दो, इमरान ने एक विकेट चटकाए।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी बालूमाथ ने 25 ओवर में 75 रन पर ढेर हो गयी। इमरान ने 14, शिव चौधरी ने 13 रन का योगदान दिया। एलसीसी ब्लू की ओर से तन्मय उडित साह ने 6 विकेट चटकाए। मैच के अंपायर अंकित गौरव तथा जितेंद्र कुमार थे। जबकि स्कोरिंग आयुष रंजन ने की।
खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह, जेएससीए के कमिटी मेम्बर संजय सिंह तथा नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की उपस्थित हुए। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प तथा प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेएससीए के कमिटी मेम्बर संजय सिंह ने कहा कि जेएससीए जिला में क्रिकेट बढ़ावा के लिए हमेशा तैयार है। जेएससीए लातेहार को 500 किलो का रोलर तथा मैट देगा।
जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह ने कहा कि इस कोरोना काल मे लातेहार जिला क्रिकेट संघ ने खेल को चालू रखा जो काबिले तारीफ़ है। जिला में खेल के प्रति जो भी सहयोग करना होगा मैं उसे करने का पूरा प्रयास करूँगा। खेल के क्षेत्र में लातेहार आने वाले दिनों में अग्रणी होगा।
नगर अध्यक्ष सीतामणी तिर्की ने जिला के खिलाड़ियों को बेहतर खेलने तथा आगे बढ़ने की बात कही।
इस प्रतियोगिता के विजेता टीम एलसीसी ब्लू को विनर की ट्रॉफी संजय सिंह, डीएसओ तथा सीतामणी तिर्की द्वारा सामूहिक रुप से दिया गया। वही उप विजेता टीम बालूमाथ रॉयल्स को सीतामणी तिर्की, रामदेव सिंह ने दिया।
वही मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तन्मय उदित साह को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज विकास पांडेय को मिला।
मौके पर गढ़वा सचिव पंकज चौधरी, संजय सिंह, बिष्णु देव गुप्ता, नीरज सिंह, प्रकाश कुमार, शैलेश कुमार, अरुण कुमार सिंह, रानी कुमारी, आनंद सिंह, लाल आशीष नाथ शाहदेव, सतेंद्र कुमार, विवेक कुमार, आयोध्या राम समेत कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अमलेश कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने किया।