पटना, 9 जून। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग Patna District Junior Division Cricket League में एलबीएस सीसी ने जीत दर्ज की। एलबीएस सीसी ने खगौल सीसी को 10 विकेट से हराया। एक अन्य मैच में ईगल सीसी के खिलाफ एवरग्रीन सीसी को वाकओवर मिला।
बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए खगौल सीसी ने अमन कुमार के 96 रन की मदद से 26.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाये। जवाब में एलबीएस सीसी ने 14.2 ओवर में प्लेयर ऑफ द मैच अरसलान खान के 86 रन की मदद से बिना किसी नुकसान के 152 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
खगौल सीसी : 26.5 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट पवन कुमार 11, अमन कुमार 96, अतिरिक्त 23, ऋतिक कुमार 1/22, शुभम स्टार्क 1/16, रितु राज 4/31, शहरयार नफीस बाबू 2/10, अरसलान खान 1/12
एलबीएस सीसी : 14.2 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट अरसलान खान नाबाद 86, शहरयार नफीस बाबू नाबाद 45, अतिरिक्त 21


