पटना। गुजरात में हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए बिहार दूसरा जत्था रवाना हुआ। दूसरे जत्थे में लॉन बॉल्स (महिला व पुरुष), रग्बी (महिला) और कबड्डी (महिला) की टीमें रवाना हुईं। ये तीनों टीमें अहमदाबाद जायेंगी। यह जानकारी बिहार ओलंपिक संघ के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने दी।
उन्होंने बताया कि टीम की रवानगी से खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरन, निदेशक सह सचिव पंकज राज, बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी, बिहार दल के चीफ द मिशन प्रदीप कुमार, बिहार ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद सिंह, बिहार ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव सह बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति, लॉन बॉल्स संघ के सचिव असगर हुसैन ने हौसला अफजाई की और जीत की शुभकामना दी।
टीमों के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है-
कबड्डी (महिला) : रीतू (कप्तान), नीलम, सोनिया, शमा परवीन, कोमल कुमारी, मीना बजाद, श्वेता कुमारी, गायत्री कुमारी, मनू, मुस्कान, चांदनी कुमारी, अनु प्रिया। कोच-अभिनव कुमार सिंह, मैनेजर-अमिता कुमारी सिंह।
लॉन बाल्स :
पुरुष वर्ग-मुकेश कुमार (कप्तान), जमील अहमद, संतोष कुमार, नितेश पारिक, चितरंजन कुमार, मिंकू कुमार।
महिला वर्ग : ज्ञानती कुमारी, (कप्तान), खुशबू कुमारी, निकहत खातून, सना खातून, अनामिका कुमारी, जुबैरिया। कोच-प्रेम शंकर, मैनेजर-असगर हुसैन।
रग्बी (महिला)- स्वीटी कुमारी (कप्तान), श्वेता शाही (उपकप्तान), सपना कुमारी, आरती कुमारी, सोनाली कुमारी, संध्या कुमारी, सुल्ताना बानो, काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी, धर्मशीला कुमारी, नेहा कुमारी, चांदनी कुमारी। कोच-गौरव कुमार, मैनेजर-किनो फॉरी।