लातेहार। लातेहार जिला अंडर-19 टीम की घोषणा शुक्रवार को जिला खेल स्टेडियम लातेहार में किया गया। जहां 5 सदस्यीय कमिटी ने टीम की घोषणा की। बताते चले कि पिछले दो सप्ताह से अंडर 19 का कैंप लगाया गया था। इस कैंप में कोच श्रवण कुमार महली द्वारा खेल के कई गुर सिखाए गए तथा प्रशिक्षण दिया गया। वही चार मैच खेलाया गया। कैंप में बेहतर प्रदर्शन तथा खेले गए मैच के प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति ने 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमे प्रियांशु चौबे, समीर कुमार, आदर्श विशाल, विकास पांडेय, रौशन कुमार भगत विकेट कीपर, धीरेंद्र सुरवार, गौरव पाल, रौनक दुबे, अमन कुमार, प्रशांत कुमार, विकास कुमार यादव, दीपक कुमार गुप्ता, शिवम कुमार सिंह, अजय कुमार साहु तथा आनंद कुमार सिंह का नाम शामिल है। वही दो खिलाड़ी मिथलेश कुमार तथा मो तौफीक को स्टैंड बाय में रखा गया है। चयन समिति में संघ के संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार, संघ के कमिटी सदस्य नीरज कुमार सिंह, दिलीप कुमार प्रसाद, शैलेश कुमार तथा कोच श्रवण कुमार महली शामिल थे। टीम रविवार को कोच श्रवण कुमार महली के नेतृत्व में हजारीबाग के लिए रवाना किया जाएगा। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह उपस्थित थे।