लातेहार। लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर जिला क्रिकेट लीग 2021-22 का तीसरा मैच एलसीए ब्लू तथा रॉक स्टार के बीच खेला गया। रॉक स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 125 रन ही बना सके। श्रवण महली ने 44 , रौशन भगत ने 16 रन का योगदान दिया। एलसीए की ओर से परमेश्वर ने 3, तौफीक, अमित मिश्रा ने दो-दो तथा अजय और सलमान ने एक-एक विकेट चटकाए।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी एलसीए ने 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच को जीत लिया। अजय साहू ने नाबाद 55 तथा समरेश ने 19, मनीष ने 19 रन का योगदान दिया। रॉक स्टार की ओर से आर्यन तिवारी ने 3 तथा सत्यवीर ने एक विकेट लेने में सफल रहे। मैन ऑफ द मैच एलसीए ब्लू के अजय साहू को संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद द्वारा दिया गया। मैच के अंपायर अंकित गौरव तथा प्रथम सौंडिक थे जबकि स्कोरिंग आयुष रंजन ने किया।