झाझा, 19 मई। स्थानीय चांदवारी मैदान पर चल रहे श्यामल सिन्हा मेंस अंडर-16 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन में लखीसराय ने बांका को 49 रन से हराया। लो स्कोरिंग के इस मुकाबले में गेंदबाजों की चलती रही। लखीसराय की ओर से हिमांशु केसरी ने 5 जबकि बांका की ओर से संतोष कुमार ने 4 जबकि ललन कुमार ने 3 विकेट अपने नाम किया।
लखीसराय ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करन का फैसला। बांका के गेंदबाजों के आगे लखीसराय के बैटर बेवस दिखे और पूरी टीम 20.3 ओवर में 103 रन पर धराशाई हो गई। शिवम राज ने 16,सुशांत कुमार ने 12 और आकाश कुमार ने 19 रन बनाये। सबसे ज्यादा 27 रन अतिरिक्त के सहारे बने। बांका की ओर से संतोष कुमार ने 4, ललन कुमार और सोनू राज ने 3-3 विकेट चटकाये।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम लक्ष्य से काफी पहले ही ऑल आउट हो गई। बांका ने 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 54 रन बनाये। बांका की तरफ से रिशांत ने 22 रनों की पारी खेली। लखीसराय की तरफ से हिमांशु केसरी ने 5 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लखीसराय के हिमांशु को जमुई जिला संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह के द्वारा दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार और रवि कुमार ने निभाई। स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार और शुभम कुमार सिंह ने निभाई। मैच के दौरान इमरान अख्तर खान, गौरीशंकर पाल, जावेद अंसारी, स्टेशन क्लब के अमित पासवान, मयंक मेहता, संदीप रावत, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
लखीसराय : 20.3 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट, शिवम राज 16,सुशांत कुमार 12,आकाश कुमार 19,अतिरिक्त 27,संतोष कुमार 4/31,ललन कुमार 3/18, सोनू राज 3/36
बांका : 19.1 ओवर में 54 रन पर ऑल आउट, गौरव कुमार 11, रिशांत ठाकुर 22, हिमांशु केसरी 5/16,आकाश कुमार 1/18, अंकुश राज 2/1, राकेश कुमार 1/6