मोतिउर रहमान मेमोरियल पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट जो15 जनवरी से 23 जनवरी तक हाई स्कूल ढाका के ग्राउंड में पूर्व विधायक फैसल रहमान के संरक्षण में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में आरडीपीएस, कोलकाता ने बीरगंज, नेपाल को 1-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। खेल के मध्यांतर तक दोनों ही टीमें 0-0 की बराबरी पर रही। मध्यांतर के बाद खेल के 54वें मिनट पर आरडीपीएस के जर्सी नंबर 17 अनिल कुमार उर्फ पोलियो ने गोलकर अपने टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई जो अंत तक कायम रहा।
इसके पूर्व दोनों टीमों से आज के मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश महासचिव एवं ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामपुकार सिन्हा एवं संरक्षक पूर्व विधायक ढाका फैसल रहमान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुरुआत की। मैच शुरू होने के पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान हुआ। आज के बेस्ट 22 आरडीपीएस के जर्सी नंबर 17 अनिल कुमार उर्फ पोलियो को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। आज के रेफरी जेपी पंडित जमालपुर, दिनेश कुमार गुप्ता मोतिहारी, कैलाश प्रसाद पटना एवं 4th ऑफिशियल शशि ठाकुर थे। कल का मैच तीसरा क्वार्टर फाइनल, स्टील सिटी दुर्गापुर, बंगाल बनाम इंदौर अकैडमी, मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा।