30 C
Patna
Saturday, September 21, 2024

विंडीज जाने से पहले मियामी पहुंचे कोहली और अनुष्का, देखें वायरल तसवीरें

टीम इंडिया किसी दौरे पर हो और भारतीय कप्तान विराट कोहली व उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (यानी विरुष्का) की फोटो वायरल ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है? जी हाँ, भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, लेकिन उसे पहले दो टी-20 मैच 3 और 4 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेलने हैं। जिसको लेकर मियामी की सड़कों पर ‘विरुष्का’ टहलते नजर आए। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तसवीरों के अनुसार दोनों लोग अपने दोस्तों के साथ काफी फुर्सत के पल बिताते नजर आए। इस तरह के ख़ास पल कप्तान कोहली को विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल में मिली हार को भुलाने में काफी कारगर साबित होंगे।

सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इससे पहले दोनों की दुबई एयरपोर्ट की तसवीरें वायरल हो रही थीं। जिसके बाद से लगातार दोनों को एक साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा रहा है। इसकी जानकारी उनके इन्स्टाग्राम पोस्ट से लगाई जा सकती है।


दूसरी तसवीरों में अनुष्का ब्लू पैंटसूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, विराट ब्लैक आउटफिट में काफी कूल दिख रहे हैं। इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

तसवीरें देखकर साफ नजर आ रहा है कि यह कपल साथ में अच्छा समय बिता रहे हैं। वहीं, अनुष्का के काम की बात करें तो वो आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थीं। फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ जैसे ऐक्टर्स भी दिखे थे।


उसके बाद से अनुष्का ने अभी तक कोई फिल्म नहीं साइन की है, इतना ही नहीं निकट भविष्य में भी अभी वो कोई फिल्म करने के मूड में नहीं है। जबकि कप्तान विराट कोहली की बात करें तो विश्व कप में मिली हार के बाद उनको आराम देने की अटकलें तेज थी लेकिन कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया। ऐसे में अनुष्का भलें ही फ़िल्में ना कर रही हो लेकिन विराट कोहली अगले मिशन की ओर बढ़ चले हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights