किशनगंज। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय किशनगंज जिला क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई है। टीम इस प्रकार है-शाकिब कमर (कप्तान), अफजल अंसारी, तबरेज आलम, विकास पासवान (विकेटकीपर), दिव्यांश जैन, ललित कुमार, नवेद आलम, मेराज आलम, जिसान अनवर, लाल मोहम्मद, गोहर इरशादुल हक, अविनाश अमन, फैजल खान, विक्रम कुमार श्रीवास्तव, सौरव दास।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।