19 C
Patna
Monday, December 23, 2024

किशनगंज : प्रमोद अग्रवाल स्मृति शतरंज में 79 खिलाड़ी शामिल

किशनगंज। तेघरिया निवासी जिला शतरंज संघ के दिवंगत उपाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र अतुल अग्रवाल एवं उनके परिवार के सौजन्य से जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में एक नि:शुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में अपने शहर के कुल 79 खेल प्रेमी बालक- बालिकाओं ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इसके ओपन विभाग में मुकेश कुमार विजेता घोषित हुए। जबकि अंडर -7 विभाग में हयात मुशर्रफ ,अंडर- 9 विभाग में धान्वी कर्मकार एवं अंडर -12 विभाग में रित्विक मजूमदार ने बाजी मारी।

कार्यक्रम का उद्घाटन स्वर्गीय प्रमोद जी की धर्मपत्नी श्रीमती संगीता देवी अग्रवाल ने किया। इस मौके पर प्रमोद जी के भ्राता श्री सुबोध कुमार अग्रवाल के साथ-साथ प्रमोद जी के पुत्रद्वय अतुल अग्रवाल एवं विपुल अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय प्रमोद जी एक शतरंज प्रेमी नेक इंसान थे। वे शतरंज खिलाड़ियों के हित में सर्वदा खड़े रहते थे। अतः उनका भी प्रयास रहेगा कि इन खिलाड़ियों के हित में प्रतिवर्ष एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर इनके हित को सुरक्षित रखा जाए।

ओपन विभाग में दूसरे स्थान पर सौरभ कुमार एवं तीसरे स्थान पर रोहन कुमार रहे। वहीं अंडर -7 विभाग में दूसरे एवं तीसरे स्थानों पर क्रमशः अथर्व राज एवं ग्रंथ जैन काबिज हुए। अंडर-9 विभाग में सूरोनॉय दास को दूसरा एवं जयब्रतो दत्ता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि अंडर- 12 विभाग में रित्विक के पश्चात क्रमशः आयुष कुमार एवं कुमारी जिया ने अपना- अपना वर्चस्व सिद्ध किया।

इन विजेता खिलाड़ियों को अग्रवाल परिवार की ओर से शानदार ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा इनके साथ -साथ करीब 20 अन्य खिलाड़ियों को भी पारितोषिक प्रदान किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत करने में पूरे अग्रवाल परिवार के साथ -साथ डॉ अमर कुमार साहा, डॉ ज्योति प्रभा, मिथिलेश झा ,राजेश कुमार दुबे, विजय शाह ,अमित जैन ,सुधांशु सरकार एवं अन्य ने भी अपना अपना हाथ बंटा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights