धनबाद, 30 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर धनबाद जिला ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वदेशी खेल शृंखला के तहत शनिवार को क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, धनबाद में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में आयोजित इस एक दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्राचार्या शर्मीला सिन्हा द्वारा खिलाड़िओं से परिचय प्राप्त करने के उपरांत किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान फाइनल मुकाबला अक्विला हाउस तथा पेगासस हाउस के बीच हुआ जिसमें अक्विला की टीम ने 16-15 से मैच को जीतते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया। विजेता टीम के खिलाड़ियों में नेहा, आराध्या, सुकृति, सृष्टि, हर्षिता, इक्षाश्री, रिदा, आकांक्षा, काव्या, लावण्या, अंशिका, तथा आशी शामिल थी जबकि उप विजेता टीम की खिलाडियों के नाम इस प्रकार हैं: गौरी, बाहा, कृति, अंजनी, आरोही, द्विती, अनन्या, शिवांगी, साइमा तथा शइका।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में स्कूल के खेल विभागाध्यक्ष राहुल विश्वकर्मा, खेल शिक्षक कार्तिक बाग़, प्रवीण सिंह, संदीप पासवान के अलावा हाउस इंचार्ज दीपा कुमारी तथा आकांक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मौके पर धनबाद जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एस. एम. हाशमी, वरीय उपाध्यक्ष रेजा इश्त्याक, महासचिव रंजीत केशरी, कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल, टेनिस के राष्ट्रीय निर्णायक-सह-कोच अशित सहाय आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के अंत में उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा विजेता तथा उप विजेता टीम को जिला ओलम्पिक संघ के तरफ से ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने बताया कि कबड्डी स्पर्धा के साथ प्रारम्भ इस तीन दिवसीय स्वदेशी खेल श्रंखला का समापन कल दून पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाली स्वदेशी मार्शल आर्ट खेल थांग- ता का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के साथ होगा।