19 C
Patna
Wednesday, March 22, 2023

रांची में खेलो इंडिया 10 का दम वुशु प्रतियोगिता सम्पन्न

राँची। है दम तो बढ़ाओ कदम के साथ खेलो इंडिया 10 का दम वुशु प्रतियोगिता आज यहाँ ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हो गयी। इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन माननीय विधायक श्री सी पी सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित हर आयु वर्ग के वुशु खिलाड़ियों से संकल्प लेते हुए आगे बढ़ने को कहा।उन्होंने कहा कि आप सभी अबला नही सबला है, आप सभी आगे बढ़े और आने लक्ष्य को प्राप्त करें।

इस अवसर पर राँची विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुकुंद मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे,उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ कर पदक जीतने की कामना की।

इस 10 का दम वुशु प्रतियोगिता जिसका आयोजन स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश में वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा किया जा रहा था के समापन समारोह जिसका आयोजन अपराह्न पांच बजे किया गया में कांके विधायक श्री समरी लाल उपस्थित थे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर उपस्थित झारखंड वुशु के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने खिलाड़ियों को हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक श्री सुरेंद्र कुमार,श्री मणिकांत,श्री हरप्रीत सिंह सहित झारखंड वुशु एसोसिएशन के श्री चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू,शिवेंद्र दुबे,प्रियदर्शी अमर,मिथलेश साहू,शैलेन्द्र दुबे,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी,मनोज महतो,दीपक गोप,रत्नेश कुमार,वाहिद अली,अमासी बारला,विमला टोप्पो,सुशांति टोपनो,आशीष जायसवाल, कार्तिक राम, मनोज कर्मकार, सरोज मालाकार ,वासुदेव टोप्पो,अशोक उरांव,इन्द्रशीष रॉय, रौनक, कौशल्या उपस्थित थे जिन्होंने खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र वितरित किये।इस पूरी प्रतियोगिता को एफ टी स्पोर्टस के द्वारा यू ट्यूब चैनल पर ऑनलाइन किया गया।

इस प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी निम्न रहें:-
स्वर्ण:
मनोरमा कच्छप
ज्योति कुमारीं
पल्लवी गाड़ी
प्रीति मिंज
सुमन कुमारीं
सुमन सुरभि
आशा कुमारीं
ऋतु हेम्ब्रम
प्रतिमा कुमारीं
करीना कुमारीं
होलिका कुमारीं
सोनिका कुमारीं
अर्चना कच्छप
निशा कुमारीं
श्रेया कुमारी
तनुश्री
लक्ष्मी कुमारीं
रोशनी कुमारी
बनिता कुमारी
प्रिया गाड़ी
सोनी मिंज
प्राची कुमारीं
रजत:
आरती कुमारीं
कंचन तिग्गा
देवंती कुमारीं
अर्पणा कुजूर
गरिमा सुरीन
अनिता कुमारीं
पंचमी कुमारीं
निशा कुमारीं राय
मेनका कुमारीं
शादिका साहनी
सपना कुमारीं
निकिता कुमारीं
एशा एंजेल डुंगडुंग
अनुष्का स्मृति कुमारीं
पूर्णिमा लिंडा
तन्वी
हिमानी कुमारी
सोनी मिंज
अनुप्रिया कुमारीं
कोमल हर्षिता वर्मा
शीतल कुमारी

कांस्य:
तरामुनि बाखला
एकता रोजा तिरकी
अंजना कुमारीं महतो
मेनका कुजूर
दीपावली कुमारीं
अनीशा केरकेट्टा
रोशनी टोप्पो
तुलसी कुमारीं
लखिमनी कुमारीं
ईशा कुमारीं
श्रुति कुमारीं
उषा कुमारी
दीप्ति कुमारीं
लक्ष्मी कुमारी
उमा कुमारीं
काजल कुमारी
भूमिका तिग्गा
मनीशा लकड़ा
मुस्कान कुमारी
रश्मि कुमारीं
समिता खलखो
नीतू कुमारी
संजना कुमारी
संजना कुमारी
आस्था उरांव
श्रेया कुमारी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles