मोतिहारी, 16 नवंबर। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के द्वारा जम्मू-कश्मीर में 12 से 16 नवम्बर तक आयोजित अंडर-14 राष्ट्रीय तलवारबाजी विद्यालय खेल प्रतियोगिता में पूर्वी चम्पारण के खिलाड़ी केशर राज ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता है।
जानकारी देते हुए बिहार तलवारबाजी संघ के सचिव कुशल प्रसाद ने बताया कि खिलाड़ी केशर राज ने तलवारबाजी के फॉयल एकल स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किया है। वह वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केन्द्र NCOE, गुवाहाटी में प्रशिक्षक विजय कुमार एवं ललित सर के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी।
खिलाड़ी केशर राज ने वर्ष 2019 से जिला प्रशिक्षण केन्द्र, मोतिहारी से तलवारबाजी खेलना प्रारंभ किया था। खिलाड़ी ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया है तथा कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। तलवारबाजी (Fencing) में इस खिलाड़ी ने पूर्वी चम्पारण को पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक दिलाया है। खिलाड़ी के इस सफलता पर बिहार एवं पूर्वी चम्पारण के तलवारबाजी खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। मोतिहारी पहुंचने पर तलवारबाजी संघ की ओर से खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा।
केशर राज ने इस सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षक विजय कुमार, पूर्व प्रशिक्षक राकेश कुमार, संतोष कुमार, टीम प्रशिक्षक रवि कुमार, देवराज तथा परिवार एवं खेल संघ के सदस्यों के सकारात्मक सहयोग को बताया।
खिलाड़ी केशर वर्तमान में अंबिका नगर, मोतिहारी में अपनी माता कुमारी रानी के साथ रहती है। केशर राज जीवन इंटरनेशनल स्कूल, मोतिहारी के नवीं कक्षा की छात्रा है। खिलाड़ी की माता उसी विद्यालय में अध्यापन का कार्य करती हैं।
खेल परिणाम
केशर राज ने टॉप 32 में सीबीएसई के खिलाड़ी अक्षिता को 10-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्री क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की अम्या कलिया को 10-1 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में डीएवी की लक्षिता गिल को 10-3 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। छत्तीसगढ़ की स्नेहा यादव को 15-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां 15-12 से आईबीएसएसओ की शौर्य गणेश इंग्वाल को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
केशर राज के इस सफलता पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण संकरण, बिहार तलवारबाजी संघ के संरक्षक सह भारतीय तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद, अध्यक्ष सुष्मिता रतन, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, मधु वर्मा, सचिव कुशल प्रसाद, संयुक्त सचिव राजन कुमार एवं अप्पू कुमार, संजन कुमार शरण, राजेश कुमार, अनुशक्ति सिंह, सुबोध कुमार यादव, जय सिंह, देवराज, दीपक कुमार, श्रवन कुमार आदि ने राष्ट्रीय सफलता के लिए बधाई दी है।