38 C
Patna
Thursday, June 8, 2023

रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में कटिहार विजयी

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित सीमांचल जोन अंतर्गत रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को कटिहार ने अररिया को 124 रन से पराजित किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई कटिहार की टीम ने 50 ओवर में 223 रन 8 विकेट पर बना पाई। बल्लेबाजी में हजरत ने 100 रन नाबाद, मोहम्मद इशराफुल ने 24 रन बनाए। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। अररिया की ओर संतोष यादव ने 2 विकेट लिए, अमन कुमार, मोहम्मद कैफ शिवम कुमार झा और अमन राज ने कर्मश से एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम 32.5 ओवर में 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

बल्लेबाजी में आदर्श ने 18 रन बनाए और उज्जवल ने 13 रन बनाए। कटिहार की ओर से गेंदबाजी में अमन खान और प्रियांशु ने कर्मश ने 3-3 विकेट लिया। शाहनवाज अली ने 2 विकेट चटकाए। और अजमत और प्रभात ने कर्मश एक-एक विकेट लिए । मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए पैनल के रजनीश कुमार (सहरसा) व विशाल कुमार (भागलपुर) ने निभाई। स्कोरर शिवम कुमार व अंकित अमृत राज थे।

गुरुवार को सुबह 9 बजे से पूर्णिया और कटिहार के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीम के खिलाड़ियों को सुबह 8 बजे स्टेडियम में रिपोर्ट करना है। मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमरेश कुमार, सचिव प्रो मनोज कुमार, बीसीए संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, कोषाध्यक्ष डाॅ जयशंकर ठाकुर, डॉ विश्वनाथ, मो हसन खान, मो मेहताब मेहंदी, आलोक कुमार, करुण सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles