पटना। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेले जा रहे पारितोष दयाल मेमोरियल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएबी और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी (एसपीसीए) ने जीत हासिल की।
सीएबी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी रेड को 3 विकेट से हराया। एसपीसीए ने वाईसीसी को 47 रन से हराया।
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी रेड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 130 रन बनाये। जवाब में सीएबी ने 18.4 ओवर में सात विकेट पर 131 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के हर्ष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में पांच विकेट पर 185 रन बनाये। आदित्य ने 74 रन बनाये।
जवाब में वाईसीसी की टीम 23.3 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहित ने 57 रन बनाये। विजेता टीम के आदित्य को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी रेड : 25 ओवर में नौ विकेट 130 रन, श्रेयांश वत्स नाबाद 58, रचित रंजन 18, अभय महतो 16,हार्दिक कात्यान 6, अतिरिक्त 15,हर्ष 2/39, आर्यन 1/13, कुणाल 1/24, रन आउट-3
सीएबी : 18.4 ओवर में सात विकेट पर 131 रन, हर्ष 65, नीरज 10, कुणाल 10, फराज 8, अतरिक्त 32, रचित रंजन 1/5, ह्रदयांशु 1/12, अंकित मंडल 1/14.
दूसरा मैच
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन, आदित्य 74, हिमांशु 38, कृष 21, निखिल 19, अतिरिक्त 20 रोशन 2/23, मोहित 1/24, अर्थव 1/41
वाईसीसी : 23.3 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट
रोहित 57, नितीन 13, मोहित 12, तेजस्वी 11, आरव 3/27, अभिनय 2/12, हिमांशु 2/37, रन आउट-1




