पटना। बिहार यंग मेंस इंस्टीच्यूट अशोक राजपथ में अगामी एक से चार अक्टूबर तक कल्याण भौमिक मेमोरियल टेबुल टेनिस प्रतियोगिेता आयोजित होने जा रहा है। यह जानकारी बिहार टेबुल टेनिस संघ के सचिव मुकेश कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में पुरूष -महिला, जूनियर, और कैडेट वर्ग में बालक- बालिका वर्ग के मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सिर्फ पटना जिला के खिलाड़ी हीं भाग लेने के योग्य हैं। श्री राय ने कहा कि इस प्रतियोगिता की सफलता हेतु राष्ट्रीय खिलाड़ी तरूण कुमार को आयोजन सचिव और पूर्व राज्य चैंपियन सोमनाथ को संयोजक बनाया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 29 सितंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।