बिहार क्रिकेट संघ द्वारा कैमूर में क्रिकेट गतिविधि के संचालन के लिए बनी तदर्थ कमिटि की बैठक रविवार को स्थानीय डीएवी स्कूल भभुआ में आयोजित हुई। बैठक में सर्व सहमति से तय किया गया कि कैमूर जिला में सुचारु संचालन के लिए क्रिकेट संघ का चुनाव कराया जाय। तदर्थ कमिटि के सदस्य दिलिप कुमार पटेल ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार जून के अंतिम सप्ताह में जिला क्रिकेट संघ का विधिवत चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए तदर्थ कमिटि बिहार क्रिकेट संघ एक पर्यवेक्षक की मांग करेगी। बैठक में तदर्थ कमिटि के चेयरमैन दिनेश कुमार सिंह, सयोजक दिलिप कुमार पटेल एवं सदस्य रेहान खान के अलावा अरूण कुमार, प्रदीप केशरी, (नगरपालिका उपवेयरमैन, हाटा) बबलु तिवारी (वार्ड पार्षद खेरा), मनीष कुमार सिंह, अनवर आलम, युसूफ खान, विकास राम, सुजीत पटेल आदि उपस्थित थे।




