सासाराम। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोमवार से शुरू सुनील ज्वाला मेमोरियल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में कैमूर की टीम ने पटना की टीम को हराया।
मैच का उद्घाटन अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान,बंटी, आलोक सिन्हा, डॉ अमित एवं रोहतास जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि भूषण पांडे के द्वारा किया गया।
मैच में टॉस जीतकर पटना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पटना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर सभी विकेट खोकर 125 रन बनाये। तरुण कुमार ने 23, सचिन कुमार ने 16, मनीष ने 10 रन बनाये। कैमूर की तरफ से अनुभव कुमार ने 5 विकेट और रोहित ने 2 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमूर ने 15वें ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। कैमूर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस ने 51 रन, सौरभ ने 34 रन बनाये। पटना की तरफ से गौतम श्री ने 4 विकेट लिया। तरुण, मनीष और अभिनव ने एक- एक विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड कैमूर के अभिनव को दिया गया।
अम्पायर की भूमिका में दीपक कुमार, सतीश कुमार जबकि स्कोरर शिवम कुमार थे। एंकर की भूमिका में छोटन भैया थे। इस मौके पर वैभव कुमार, मिलन तिवारी, संजू बाबा, धर्मेंद्र, आलोक कुमार, शैलेश कुमार, मंटू यादव, कपिल कुमार, रंजन कुमार आदि मौजूद थे। कल का मैच बनारस बनाम आसनसोल के बीच खेला जाएगा।