पटना। क्रीड़ा भारती पटना के तत्वावधान में गुरुवार को राजेन्द्रनगर शाखा मैदान पर संपन्न कैलाशपति मिश्र मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने जीत लिया। वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में बसावन पार्क को एक रन से पराजित किया।
इस मुकाबले में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 138 रन बनाये। प्रियांशु ने सबसे अधिक 46 रन छह चौके के सहारे बनाये। विक्रम ने 20 रन में दो छक्का, एक चौका लगाया। भाष्कर, अर्पित और आयुष पटेल ने दो-दो विकेट क्रमश: 11, 18 और 37 रन देकर लिए। अनुराग को एक विकेट 38 रन खर्च कर मिला।
जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के सभी बल्लेबाज 24.3 ओवर में 137 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। बसावन पार्क का सात विकेट 116 रन पर गिर चुके थे, लेकिन अर्पित ने चार चौके लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। अर्पित ने स्ट्राइक अपने पास रखा। लेकिन अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर रन लेकर गलती कर बैठे और आखिरी बल्लेबाज शॉट लगाकर कैच दे बैठा।
इस तरह से बसावन पार्क की टीम एक रन से खिताब जीतने से वंचित रह गयी। इशांत ने 33 रन में चार चौके लगाया। यश प्रताप सिंह ने पांच चौके की मदद से 30 रन और अर्पित 19 रन नाबाद मायूस होकर लौटा। सुशांत व विक्रम ने तीन-तीन विकेट 19 और 25 रन देकर लिया।
फाइनल समाप्ति उपरांत आयोजित समारोह में टीम इंडिया के पूर्व मध्यम तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह (आरपी सिंह) ने विजेता-उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
सभी का स्वागत संचालक आयोजन सचिव यशवंत ने एवं अध्यक्षता रवि रंजन ने किया। इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक संजय सिन्हा ने विभाग की ओर से आरपी सिंह को प्रतीक चिह्नद्द व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि आरपी सिंह ने पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा के अलावे प्रभात कुमार, क्रिकेट कोच अजीत कुमार, संतोष कुमार, मनीष राज को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक अरुण कुमार सिन्हा, आदित्य शंकर, क्रीड़ा भारती बक्सर के अध्यक्ष रमेश सिंह, शंकर सिंह, अभिषेक आनंद इत्यादि मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर-
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी- 138/7 (25 ओवर) प्रियांशु 46, मोहित 29, सत्यम 14, विक्रम 20, भाष्कर 2/11, अर्चित 2/18, आयुष पटेल 2/37, अनुराग 1/38।
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी-137 all out (24.3 ओवर) इशांत 33, यश प्रताप 30, अर्चित 19, सुशांत 3/19, विक्रम 3/25, प्रियांशु 1/17, सत्यम 1/19, रनआउट दो।
मैन ऑफ द मैच-प्रियांशु
बेस्ट बालर-आदित्य विक्रम
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-प्रियांशु
बेस्ट बल्लेबाज-बसावन पार्क