33 C
Patna
Sunday, May 19, 2024

लाइफ में कभी भी शार्ट कट रास्ता नहीं चुनें : आरपी सिंह

पटना। किसी भी क्षेत्र में आप अगर ईमानदारी के साथ लगन व मेहनत करेंगे तो सफलता आपको चूमेगी। इसके बगैर आपको किसी भी क्षेत्र चाहे वह खेल ही क्यों न हो आपके लिए मुश्किल रहेगा। ये बातें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य रुद्र प्रताप सिंह (आरपी सिंह) ने कही। आरपी सिंह राजधानी के शाखा मैदान में क्रीड़ा भारती पटना द्वारा आयोजित प्रथम कैलाशपति मिश्र मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद थे।


उन्होंने कहा कि कभी भी किसी स्तर पर ‘शॉट कट रास्ता नहीं अपनाना। आप बिहार और देश के भविष्य हैं। क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्का भी लग सकता है एवं गेंद भी छह विकेट ले सकता है। हार-जीत खेल का हिस्सा है। हार से निराश नहीं होना है, बल्कि इसे हराने के लिए प्रयास करो। जीतने वाले खिलाड़ी भी इसे कायम रखने की कोशिश करते रहें।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट में अंतिम गेंद तक विकेट पर टिकने का अभ्यास करें। अभी से सीखना शुरू कर दें तो सफलता मिलेगी। पराजित टीम का आज किस्मत ने साथ नहीं दिया। आप लोग अभी बहुत छोटे हैं। मगर प्रतिभा देखकर हतप्रभ हूं। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने प्रशिक्षक की बातों पर ध्यान देना क्योंकि वही आपके असली गुरु हैं।

अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights