रांची। वेंचर स्किल अंडर-14 क्रिकेट लीग के तहत शनिवार को खेले गए मैच में जस्टिस सीसी की टीम ने साईं धुर्वा को 7 विकेट से पराजित किया। साईं धुर्वा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 78 रन बनाए। नैतिक ने 22, उज्जवल ने 12, अतुल ने 10 रनों का योगदान किया। हर्ष, आदित्य, ऋषभ को दो-दो विकेट मिले। जवाब में जस्टिस की टीम ने 9.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 79 रन बनाकर मैच को जीत लिया। आनंद ने 42 और हर्ष ने नाबाद 11 रन बनाये। कुंदन को तीन विकेट मिले।