35 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप 17 अक्टूबर से पटना में, ट्रॉफी का हुआ अनावरण

पटना। आगामी 17 से 24 अक्टूबर तक राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 70वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का शानदार आयोजन किया जायेगा।

यह जानकारी इस चैंपियनशिप के ट्रॉफी अनावरण के मौके पर आयोजन चेयरमैन सह उद्योग मंत्री, बिहार सरकार श्याम रजक और आयोजन सचिव विशाल वर्मा ( मुख्य प्रबंध निदेशक, एक्स ब्यूरो) ने दी। इन दोनों ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन पर कुल एक करोड़ पैतिस लाख रुपये लगभग खर्च होंगे।
जीएस रंधावा हो सकते हैं ब्रांड अम्बेसडर
बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप के ब्रांड अम्बेसडर बनने हेतु पद्म श्री ओलंपियन एवं प्रथम अर्जुन अवार्डी जीएस रंधावा से आयोजन समिति द्वारा आग्रह किया गया है।

56 टीमें लेंगी हिस्सा
इस राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में दोनो वर्गों में 56 टीमें हिस्सा लेगी जिसमें खिलाड़ियों की संख्या 840 के अलावा 80 तकनीकी अधिकारी, 80 डेलीगेट्स, 5 अर्जुन अवार्डी, 5 खेलो इंडिया की टीम, 5 एनबीए की टीम प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
खिलाड़ियों को ठहराया जायेगा होटल में
खिलाड़ी सहित सभी आगंतुकों को होटल में ठहराया जायेगा। लगभग 330 वातानुकुलित कमरा होटलों में बुक किया जाना है। इस हेतु ओयो रुम्स को हॉस्पिटिलिटी पार्टनर बनाने जा रहा है। साथ हीं साथ पाटलिपुत्रा खेल परिसर के सभी कमरों को भी आरक्षित कराया जा रहा है ताकि आवासन की व्यवस्था में कोई कसर न रह जाये।
यहां होंगे आयोजन
इस चैम्पियनशिप के मैचों के आयोजन हेतु पाटलिपुत्रा खेल परिसर के इंडोर हॉल एवं आउटडोर बास्केटबॉल मैदान, बीएसएनएल के बास्केटबॉल कोर्ट, संत जेवियर्स स्कूल के बास्केटबॉल के कोर्ट के साथ-साथ बीएमपी के दोनों अंतर्राष्ट्रीय सैंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट को आरक्षित कराया जा रहा है। खिलाड़ियों को कोर्ट तक एवं भोजन स्थल पर लाने ले जाने हेतु 10 लग्जरी बस के साथ-साथ 10 छोटे वाहन की ब्यवस्था की जायेगी।

दोनो वर्गों के विजेता, उप विजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को प्रदान की जाने ट्राफी के अनावरण करने के उपरांत आयोजन चेयरमैन सह उद्योग मंत्री श्याम रजक ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों वर्ग के विजेता को ट्राफी के अलावा विजेता को एक-एक लाख, उपविजेता को पचहत्तर हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को पचास हजार की नकद राशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की जायेगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में जदयू के महासचिव कामाख्या नारायण सिंह, अरुण कुमार सिंह, राज शेखर (एमडी, डीएसइपीएल), प्रतियोगिता के कोषाध्क्ष विनय कुमार के साथ बास्केटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी गोपाल सिंह राणा, दीपक कुमार, रंजन कुमार, देवाशीष बनर्जी, राकेश पांडे, विजय पटेल, नीरज कुमार, कृष्णा मिश्रा, रविन्द्र कुमार सिंह, अभिजीत यादव, धीरज रंजन एवं बुद्घा स्पोटर्स एकेडमी के सभी खिलाडी मौजुद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights