लुसाने (स्विट्जरलैंड), 28 जून। भारतीय हॉकी प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2025 के ड्रॉ में भारत को पूल बी में उसके पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, चिली और स्विट्ज़रलैंड के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट का आयोजन 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक भारत के चेन्नई और मदुरै में किया जाएगा।
इस बार का टूर्नामेंट बेहद खास होगा क्योंकि पहली बार इसमें 24 टीमें भाग ले रही हैं। एफआईएच इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन द्वारा लुसाने स्थित मुख्यालय में शनिवार को ड्रॉ समारोह आयोजित किया गया जिसमें हॉकी इंडिया के शीर्ष अधिकारियों ने भी भाग लिया।
पूल डिवीजन इस प्रकार है
पूल ए : जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, आयरलैंड।
पूल बी: भारत, पाकिस्तान, चिली, स्विट्ज़रलैंड।
पूल सी : अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान, चीन।
पूल डी : स्पेन, बेल्जियम, मिस्र, नामीबिया।
पूल ई : नीदरलैंड, मलेशिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रिया।
पूल एफ : फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, बांग्लादेश
क्या बोले अधिकारी ?
एफआईएच के अध्यक्ष तैयब इकराम ने इस मौके पर कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम पहली बार 24 टीमों के साथ जूनियर वर्ल्ड कप आयोजित करने जा रहे हैं। यह एफआईएच की उस रणनीति का हिस्सा है जो सभी देशों विशेषकर उभरते देशों के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अवसर देने की दिशा में काम कर रही है। वहीं हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि आज का दिन हॉकी जगत के लिए ऐतिहासिक है। 24 देशों के साथ यह टूर्नामेंट नई ऊंचाइयों को छुएगा और भारत को इसकी मेज़बानी करने का मौका मिलना एक गौरव की बात है।
पिछली बार कौन बना था चैंपियन ?
2023 में हुए पिछले जूनियर वर्ल्ड कप में जर्मनी ने फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब अपने नाम किया था । भारत की चुनौती भारत की नजर एक बार फिर खिताब पर होगी, लेकिन पहले दौर में ही पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला खासा रोमांचक रहेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी में सदियों पुराना प्रतिद्वंद्विता का इतिहास रहा है, ऐसे में यह मुकाबला केवल एक मैच नहीं बल्कि गर्व और गौरव की जंग होगा।
टूर्नामेंट डिटेल्स संक्षेप में
इवेंट : एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2025
तारीख :28 नवंबर – 10 दिसंबर
स्थान : चेन्नई और मदुरै (भारत)
कुल टीमें : 24
भारत का पूल बी पाकिस्तान, चिली, स्विट्ज़रलैंड