आरा, 19 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग Bhojpur District Cricket League में शुक्रवार को खेले गए मैच में जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने तीन विकेट से जीत हासिल की। जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने लिटिल चैंप्स को हराया।
मैच का उद्घाटन अवध कृष्ण शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीता लिटिल चैंप्स के कप्तान ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
35 ओवर के इस मैच में लिटिल चैंप्स में 185 रन बनाए जिसमें विवेक ने नाबाद 92 रन और रोशन ने 16 रनों का योगदान दिया।
जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने तीन और परमजीत ने दो विकेट प्राप्त किया।
जवाब में खेलने उतरी जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टीम ने 186 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। जूनियर ब्वॉयज की ओर से परमजीत ने 37, प्रियांशु ने 36, विवेक ने 32 और अभिषेक ने 19 रनों का योगदान किया।
आज के मैन ऑफ द मैच अभिषेक को कौशिक दुलार की ओर से धीरज कुमार गांधी ने पुरस्कृत किया। आज के मैच के अंपायर विकी और रितिक थे जबकि स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन मौजूद रहे।

