रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 15 सितंबर से रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जेएससीए प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन सारी कमेटियों की घोषणा कर दी है। साथ में टीम की घोषणा कर दी गई है।
इस प्रतियोगिता में कुल 33 मैच खेले जायेगे। 17 दिनों तक चलनेवाले टूनामेंट में राज्य के छह टीमों के बीच मुकाबला हुआ। छह टीमों में मुख्य रूप से रांची राइडर, दुमका डेयरडिवीलस, धनबाद डायमड्स, सिंहभूम स्टाइकर्स, जमशेदपुर युगलर्स एवं बोकारो व्लास्टर्स की टीमें शामिल है। जेएससीए स्पोर्ट्स पार्टनर टीसीएम को बनाया है। सभी टीमों का ठहराव स्टेडियम में ही होगा। किसी भी मैच में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी। यह टूनार्मेंट एक तरह से ट्रायल मैच होगा। इसके जरिये अलग-अलग कैटेगरी में झारखंड के लिये राज्य स्तरीय टीम का सेलेक्शन होगा। इसके बाद चयनित खिलाडि़यों का स्टेट और नेशनल लेवल के टूनार्मेंटों के लिये कैंप लगाया जायेगा।


