17 दिन, 33 मैच का होगा आयोजन
छह टीमों के बीच होगा मुकाबला
टीसीएम होगा स्पोर्ट्स पार्टनर
रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में कोविड-19 महामारी के बीच राज्य में एक बार फिर से क्रिकेट की शुरुआत 15 सितंर से रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जेएससीए प्रीमियर लीग टी-20 मैचों का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर जेएससीए स्टेडियम में तैयारियां जोरो से चल रही है। इसके लिये राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से परमिशन मिल चुकी है। मार्च में कोरोना संक्रमण का खतरा शुरू होने के बाद से राज्य में क्रिकेट टूनार्मेंट्स का आयोजन बंद था। जेएससीए महासचिव संजय सहाय ने बताया कि 15 सितंबर से चलने वाले प्रतियोगिता में कुल 33 मैच खेले जायेगे। 17 दिनों तक चलनेवाले टूनामेंट में राज्य के छह टीमों के बीच मुकाबला हुआ। छह टीमों में मुख्य रूप से रांची राइडर, दुमका डेयरडिवीलस, धनबाद डायमड्स, सिंहभूम स्टाइकर्स, जमशेदपुर युगलर्स एवं बोकारो व्लास्टर्स की टीमें शामिल है। उन्होनें बताया कि आयोजन को लेकर जेएससीए स्पोर्ट्स पार्टनर टीसीएम को बनाया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 15 सितंबर को टीसीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बसन्त धवन केरेगें। श्री सहाय ने बताया कि कोरोना संकट अभी भी बना हुआ है। ऐसे में टी-20 मैचों के आयोजन में कोरोना से बचाव संबंधी राज्य सरकार के निदेर्शों का पालन किया जायेगा। सभी टीमों का ठहराव स्टेडियम में ही होगा। किसी भी मैच में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी। यह टूनार्मेंट एक तरह से ट्रायल मैच होगा। इसके जरिये अलग-अलग कैटेगरी में झारखंड के लिये राज्य स्तरीय टीम का सेलेक्शन होगा। इसके बाद चयनित खिलाडि़यों का स्टेट और नेशनल लेवल के टूनार्मेंटों के लिये कैंप लगाया जायेगा।
7