लातेहार। लातेहार जिला खेल स्टेडियम में चल रहे रंधीर वर्मा ट्रॉफी 2021-22 का दूसरा मैच गुमला तथा पलामू के बीच खेला गया जिसमें गुमला ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
पलामू ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाए। रोहित कुमार ने 43, मो अजहर ने 41 रन की पारी खेली। गुमला की ओर से कमल कुमार ने 23 रन देकर 7 विकेट चटकाए।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी गुमला की टीम 27 वे ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाकर मैच को जीत लिया। रोबिन मिंज 70, आलोक लकरा नाबाद 30 रन का योगदान दिया। पलामू की ओर से राहुल तिवारी 47 रन देकर 2 विकेट चटकाने में सफल रहे। मैन ऑफ द मैच गुमला के कमल कुमार को मैच पर्यवेक्षक काजल दास के द्वारा दिया गया।
मैच के अंपायर रमेश सिंह, प्रशांत कुमार तथा स्कोरर दीपक सेठी थे। मौके पर संघ के संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार, सदस्य दिलीप कुमार प्रसाद, अजय कुमार, उमाकांत प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे।




