काहिरा। पिछले छह महीने में अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही भारत की चोटी की स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने यहां खेले जा रहे सीआईबी मिस्र ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
विश्व में 11वें नंबर की खिलाड़ी ने तीसरे दौर के एक कड़े मुकाबले में मिस्र की 38वीं रैंकिंग की फरीदा मोहम्मद को 11-7, 11-6, 7-11, 10-12, 11-9 से पराजित किया। जोशना क्वार्टर फाइनल में नूर अल शेरबिनी से भिड़ेगी।
टूर्नामेंट की वेबसाइट के अनुसार जोशना ने कहा, उसने लय हासिल करने में थोड़ा समय लिया लेकिन इसके बाद उसे रोकना आसान नहीं था। उसने बहुत अच्छे विनर लगाये। मैं जीत दर्ज करके राहत महसूस कर रही हूं क्योंकि इस मैच में किसी की भी जीत हो सकती थी।
इस बीच भारत के सर्वाधिक रैंकिंग के पुरुष खिलाड़ी सौरभ घोषाल तीसरे दौर में मिस्र के मेजान हशीम से 8-11, 9-11, 8-11 से हार गये। घोषाल का भी मार्च के बाद यह पहला टूर्नामेंट था।