रांची। रांची के जेके क्रिकेट एकेडमी के लगभग 40 बच्चे पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सत्य प्रकाश और पूर्व भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद सबा करीम की देखरेख में पटना के बच्चों के लिए स्पेशल पांच दिवसीय कैंप का आयोजन जेके क्रिकेट एकेडमी रांची के स्टेडियम में किया जा रहा है। इस कैंप में बिहार के जाने-माने प्रशिक्षक देवकीनंदन दास, बिहार पूर्वी जोन के खिलाडी संजीव कुमार सिन्हा, जिम ट्रेनर जय शिव प्रधान ट्रेनिंग दे रहे हैं।
ट्रेनिंग सुबह 6:00 बजे से लेकर रात के 12:00 बजे तक चल रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर के मौके पर सैयद सबा करीम ने बिहार के नन्हे-मुन्ने बच्चों के खेल को देखकर सराहना की और कहा कि आने वाले समय में जेके क्रिकेट एकेडमी के बहुत सारे बच्चे राज्य और देश के लिए खेलेंगे और अपने माता-पिता के साथ देश का भी नाम रोशन करेंगे।
चार दिनों की विशेष प्रशिक्षण शिविर में धौनी के सबसे अच्छे मित्र सत्य प्रकाश ने कहा कि विशेष शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर वर्तमान क्रिकेट में जिस तरह की प्रशिक्षण की जरूरत है उस पर प्रकाश डाला और बच्चों को प्रत्येक दिन संतुलित आहार और मेहनत करने की सलाह दी।
देवकीनंदन दास ने कहा कि बड़े गर्व की बात है हमारे जेके क्रिकेट एकेडमी के बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और राज्य के जाने-माने खिलाडी संजीव कुमार सिन्हा एवं सत्य प्रकाश सत्तू के नेतृत्व में बच्चों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिला।
बच्चे भी इस प्रशिक्षण शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सुबह 5:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दिया जा रहा है। 11:00 बजे से लेकर रात के 12:00 बजे तक जेके क्रिकेट एकेडमी के दुधिया रौशनी वाले ग्राउंड पर बच्चों को जाने-माने क्रिकेटरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
चेयरमैन जितेंद्र ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है आज हमारे बच्चे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व राज्य के जाने-माने खिलाड़ियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब हमारे बच्चे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर देश का नाम देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।