26 C
Patna
Sunday, October 20, 2024

प्रतिभाओं को खोजने के लिए जेके क्रिकेट एकेडमी आयोजित कर रहा है टैलेंट हंट क्रिकेट टूर्नामेंट

रांची। आप क्रिकेट को अपना कैरियर बनाना चाहते हैं पर आपको सही मार्गदर्शन या ट्रेनिंग नहीं मिल पा रही है और आप अपने उद्देश्य पूर्ति को लेकर चिंतित है तो आपकी समस्या को दूर करने के लिए रांची का जेके क्रिकेट एकेडमी शुरू करने जा रहा एक टैलेंट सर्च प्रोग्राम। इस प्रोग्राम का नाम है जेके टैलेंट हंट क्रिकेट टूर्नामेंट।

इस प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए जेके क्रिकेट एकेडमी के निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह अपने तरह का अलग कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम का नाम भले ही क्रिकेट टूर्नामेंट पर इस दौरान इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मैच की सुविधा तो मिलेगी। साथ ही इस दौरान उन्हें क्रिकेट टिप्स के अलावा फिजिकल फिटनेस से लेकर डायट संबंधित जानकारियां भी दी जायेंगी।

उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम दस दिनों तक चलेगा। इसमें खिलाड़ियों को पांच मैच खेलने को मिलेंगे। उम्र की कोई सीमा नहीं है। किसी भी उम्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। खिलाड़ियों को रहने व खाने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जायेगी। इस पूरे प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को 5000 रुपए देने पड़ेंगे।

निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम के दौरान एनआईएस कोच समेत पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का विजिट होगा जो खिलाड़ियों को टैलेंट को देखेंगे। उन्होंने कहा कि इस टैलेंट हंट क्रिकेट टूर्नामेंट से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा जिसे आने वाले दिनों में जेके क्रिकेट एकेडमी स्पेशल ट्रेनिंग देगा जिससे खिलाड़ी को आगे बढ़ने का मौका मिल सके।

उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के लिए संचालन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। टूर्नामेंट कमेटी की चेयरपर्सन शिखा सिंह होंगी जबकि अध्यक्ष यीशु प्रधान होंगे। संयुक्त सचिव पराना घोष जबकि कोषाध्यक्ष सिंगधा सिंह होंगी। टूर्नामेंट के संयोजक जीशान बिन वासी होंगे जबकि सह संयोजक भीष्म होंगे। किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 7369017903 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights