रांची, 13 दिसंबर। बंगाल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 59वां सैटरडे क्लब फ्लड लाइट टेनिस टूर्नामेंट 2025 का खिताब झारखंड के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रांची के साहिल अमीन ने अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले में साहिल अमीन ने बंगाल के अभिषेक दास को सीधे सेटों में 6-0, 6-4 से पराजित कर शानदार अंदाज में चैम्पियनशिप जीती। इससे पहले सेमीफाइनल में साहिल ने बंगाल के ही सैयद अमान अब्बास को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
यह साहिल अमीन का इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दूसरा खिताब है। पिछले वर्ष उन्हें उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान साहिल ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और झारखंड राज्य का मान बढ़ाया।
यह टूर्नामेंट 29 नवंबर से 12 दिसंबर तक सैटरडे क्लब, कोलकाता में आयोजित किया गया।