रांची, 30 दिसंबर। मध्य प्रदेश,भोपाल में चल रही 67वीं एसजीएफआई शूटिंग चैंपियनशिप में झारखंड के रौनक राज महतो ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग अंडर-19 वर्ग बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
आशा के स्वर्ण पदक जीतने पर माननीय मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री श्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री के रवि कुमार, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्रीमती किरण कुमारी पासी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी श्री बादल राज, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा कोषांग के सभी शिक्षकों एवम कोच स्निग्दा सिंह ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
103