76वीं राष्ट्रीय सीनियर, जूनियर, सब जूनियर, ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में झारखंड ने जीता चार स्वर्ण, तीन कांस्य पदक के साथ कुल सात पदक
झारखंड की गोल्डन गर्ल सरिता कुमारी ने राष्ट्र स्तरीय ट्रेक साइकलिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वही पुरुष वर्ग में विकास उरांव ने जीता एक स्वर्ण पदक।
तमिलनाडु साइकिलिंग एसोसिएशन एवं साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 76 वॉ सीनियर, 53वा जूनियर, 39वा सब जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय ट्रेक साइकिलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन दिनांक 15 से 19 नवंबर 2024 तक तमिलनाडु के चेन्नई शहर में आयोजन संपन्न।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड राज्य से तथा झारखंड साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में 27 सदस्य (राइडर) ने भाग लिया था।
झारखंड की टीम ने राष्ट्रीय स्तरीय ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता 2024 में दमदार प्रदर्शन करते हुए। खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धा में कुल सात पदक जीता!
पदक विजेता खिलाड़ियों का नाम निम्न है।
बालिका महिला वर्ग में
1.सरिता कुमारी वूमेन जूनियर वर्ग में टाइम ट्रायल 500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक!
2.सरिता कुमारी वूमेन जूनियर वर्ग में स्प्रिट 200 मी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता!
3.सरिता कुमारी वूमेन जूनियर वर्ग में कैरिन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
बालक/पुरुष वर्ग में
4.विकास उरांव जूनियर बालक वर्ग में टाइम ट्रायल 500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
5.आमिर रियाज में एलीट वर्ग में टाइम ट्रायल 1000 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
6.नारायण महतो मेन जूनियर वर्ग में स्प्रिट 200 मीटर स्पर्धा मैं कांस्य पदक जीता
7.विकास उरांव ,अर्जुन कुमार, निखिल लोहार ने सब जूनियर बालक वर्ग में टीम स्प्रिंट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में झारखंड की टीम ने शानदार एवं दमदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण तथा तीन कांस्य पदक कुल सात पदक जीत कर झारखंड को गौरवान्ति किया।
वहीं पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करने पर खिलाड़ियों (राइडर ) तथा टीम मैनेजर जितेंद्र कुमार व प्रशिक्षक रामकुमार भट्ट , प्रथम कुमार शर्मा को अभिभावक व राजमहल लोकसभा के माननीय सांसद विजय हसदा, उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियस लकड़ा, झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक ,झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, सुरेश कुमार, सुरजीत कुमार, सीईओ (JSSPS) गिरीश कुमार राठौर,अजय मुकुल टोप्पो, पुष्पा हसन, रेखा रानी गुप्ता , विनय कुमार पांडे, शि.डी सिंह, नीतीश कुमार निशांत, रितेश कुमार झा, दिलीप गुप्ता,शशिकांत पांडे, दीपक हेंब्रम, राजेश कुमार यादव, आशु भाटिया,ओम प्रकाश गुप्ता, सतविंदर कौर ,अमित कुमार, राजकुमार मेहता, नरेश कुमार ,चंद्र बहादुर सिंह, पंकज अग्रवाल,लखन हसदा, अनिता कुमारी, प्रोनोति दास, तस्लीम खान, शिव शंकर यादव आदि जिला संघ के अध्यक्ष एवं सचिव एवं सदस्यों ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।