रांची। कार्बन टी-20 टूर्नामेंट के सफल आयोजन के पश्चात झारखंड राज्य क्रिके ट एसोससएशन द्वारा झारखंड वीमेंस टी-20 ट्रॉफी का आयोजन 14 फरवरी से जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा। फाइनल मैच 25 फरवरी को आयोजित होगा।
इस टूर्नामेंट में झारखंड की पांच टीमें भाग लेंगी। इन पांच टीमों के खिलाड़ियों का चयन झारखण्ड राज्य क्रिके ट एसोससएशन के द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं के द्वारा किया जायेगा। इस मैच में वैसे ही प्लेयर खेलेंगी जो झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन से निबंधित होंगी।
प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह दस बजे खेले जायेंगे जबकि दूसरा मैच दो बजे से होगा। कुल 21 मैच खेले जाएंगे। सभी मैचों का सीधा प्रसारण FANCODE APP पर होगा। इस चैंपियनशिप में कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन किया जायेगा।
इस टूर्नामेंट के लिए किसी तरह का ऑक्शन नहीं होगा न ही किसी तरह का प्राइजमनी दिया जायेगा और न ही किसी खिलाड़ी को कोई मैच फीस मिलेगी। टूर्नामेंट में पांच टीमें जमशेदपुर जाशमिंस, धनबाद डेफोडिल्स, दुमका डेडीज, रांची रोजेज और बोकारो ब्लोज्मस भाग लेंगी।