रांची। जमशेदपुर जगलर्स ने रांची राइडर्स को दो विकेट से हरा कर बुधवार (यानी 23 सितंबर) कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की। मंगलवार (यानी 22 सिंतंबर) को सिंहभूम स्टाइकर्स को हरा जमशेदपुर जगलर्स ने इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की थी। रांची राइडर्स के विवेकानंद तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
शहर के जीएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में जमशेदपुर जगलर्स के कप्तान राहिल खान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। रांची राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 111 रन बनाये। आर्यमन सेन ने 29 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13,आदित्या सिंह ने 34 गेंदों में दो चौकों व एक छक्का की म दद से 33, रॉनी कुमार ने 9,हर्ष राणा ने 6, प्रेम कुमार ने नाबाद 29 रन बनाये। अतुल सुरवर ने 8 रन देकर दो, राहुल प्रसाद ने 24 रन देकर दो, संकट मोचन ने 19 रन देकर 1 और आशीष कुमार ने 18 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में श्रेष्ठ सागर (26 रन, 32 गेंद, दो चौका), अतुल सुरवर (28 रन, 36 गेंद, 3 चौका व 1 छक्का) और पप्पू सिंह (नाबाद 16 रन, 16 गेंद, दो चौका) की सूझबुझ पारी की बदौलत जमशेदपुर जगलर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट 112 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।विवेकानंद तिवारी ने 20 रन देकर चार, मनीषी ने 15 रन देकर दो और प्रेम कुमार सिंह ने 26 रन देकर एक विकेट चटकाये।