रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में दुमका डेयरडेविल्स ने जमशेदपुर जगलर्स को पांच रनों से हराया। विजेता टीम के मोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ हेमंत कुमार ने प्रदान किया।



दुमका डेयरडेविल्स ने पहले खेलते हुए मोहित कुमार के नाबाद 52 रन की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट कपर 119 रन बनाये। अर्णव सिन्हा ने 13,भानु आनंद ने 20, सुप्रियो चक्रवर्ती ने नाबाद 14 रन बनाये। आशीष कुमार ने 13 रन देकर एक, राहुल प्रसाद ने 24 रन देकर एक विकेट चटकाये।


जवाब में जमशेदपुर जगलर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 114 रन ही बना सकी। विवेक कुमार ने 10,श्रेष्ठ सागर ने 17,प्रकाश कुमार ने 20,कप्तान राहिल खान ने 26, सुशांत वर्मा ने नाबाद 17 रन बनाये। सोनू कुमार सिंह ने 18 रन देकर दो, इश्तेकार अहमद खान ने 19 रन देकर दो, अमित कुमार ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाये।





