रांची, 17 नवंबर। सरायकेला-खरसावां जिला योग संघ द्वारा झारखंड योग संघ के सहयोग से श्रीनाथ यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में रांची जिला योग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं कर्मकार इंस्टीट्यूट ऑफ योगा, जमशेदपुर उपविजेता और रॉयल योग तीसरे स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्गों में अभिराज, पायल कर्मकार, अभिमन्यु पांडे, प्रियांशु कुमारी, विंध्य कुमार पांडे, आराध्या कुमारी, अमन कुमार, रूपश्री शर्मा, उत्तम तिवारी और श्रेयसी सिंह ने अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीते।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के डीन राजेश कुमार, झारखंड योग संघ के सीईओ संजय कुमार झा, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद, महासचिव आदित्य कुमार सिंह एवं सरायकेला-खरसावां योग संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
आयोजन सचिव सपन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी 50वीं राष्ट्रीय सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि तनिष्क ज्वेलर्स के अनिल अग्रवाल, सम्मानित अतिथि गांधी कॉलेज के डायरेक्टर संतोष कुमार गुप्ता, रॉयल योग की रिचा वर्मा एवं श्रीनाथ यूनिवर्सिटी योग विभाग की एचओडी श्रीमती श्रुति उपस्थित रहे। अतिथियों व पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक शुबल चटर्जी, वैशाली कर्मकार, प्रदीप कुमार डे, सुनील कुमार प्रजापति, धर्मेंद्र कुमार, पप्पू शुक्ला, दुलाल पात्रों, मुन्ना शर्मा, तरुण मंडल सहित झारखंड योग संघ एवं सरायकेला-खरसावां जिला योग संघ के सभी सदस्य मौजूद रहे।