रांची, 2 सितंबर। 15वीं झारखंड राज्य शूटिंग चैंपियनशिप और तीसरी झारखंड इंटर-स्कूल चैंपियनशिप का शुभारंभ मंगलवार को खेलगांव, होटवार स्थित टिकैत उमराव शूटिंग रेंज में हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड सरकार के मंत्री सुदीव्य कुमार (शहरी विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग) ने किया।
झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन (JSRA) द्वारा भव्य स्तर पर आयोजित यह चैंपियनशिप 2 सितंबर से 5 सितंबर तक चलेगी।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री सुदीव्य कुमार ने कहा कि यदि प्रतिभागियों को जिला स्तर से चिन्हित कर विशेषज्ञ मार्गदर्शन के साथ प्रशिक्षित किया जाए और उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया जाए, तो झारखंड के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत जल्द अपनी पहचान बना लेंगे।
“ऐसे प्रयास,” उन्होंने कहा, “निस्संदेह झारखंड का नाम रोशन करेंगे।
मंत्री ने यह भी आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से आवश्यक सभी सहयोग समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए खेल निदेशक शेखर जमुआर संघ के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे।
JSRA के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 650 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है और 900 से अधिक प्रविष्टियां दर्ज की गई हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि झारखंड से 200 से 250 खिलाड़ी आगामी जोनल चैंपियनशिप (15 से 19 सितंबर, बिहार) के लिए चयनित होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड के 16 निशानेबाज़ वर्तमान में इंडिया टीम के लिए हो रहे राष्ट्रीय टीम के ट्रायल में भाग ले रहे हैं। राज्य के पास पहले से ही दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के शूटर हैं— शीर्ष आदित्य कश्यप, जिन्होंने दो वर्ष पूर्व जूनियर एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीते थे और आकाश कुमार रविदास, जिन्होंने हाल ही में कज़ाकिस्तान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के 3P 50 मीटर राइफल स्पर्धा में 12वां स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर शेखर जमुआर (निदेशक, खेलकूद विभाग, झारखंड सरकार), नवीन कुमार झा (CEO, JSSPS), मधुकांत पाठक (महासचिव, झारखंड ओलंपिक संघ), और उत्तम चंद (महासचिव, JSRA) ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का संचालन JSRA की कोषाध्यक्ष एवम ISSF जूरी मधुर अग्रवाल ने गरिमामय और आत्मीय शैली में किया। उन्होंने विशिष्ट अतिथियों का परिचय कराया और प्रतियोगिता के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
इस मौके पर प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों और दर्शकों का विशेष आभार प्रकट किया गया, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन की शोभा को और भी बढ़ा दिया।