अहमदाबाद, 4 दिसंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप के मुकाबले में झारखंड ने अनुकुल रॉय के दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उत्तराखंड को 7 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। अनुकुल पूरे मैच में छाए रहे।पहले गेंदबाजी में सबसे सफल गेंदबाज बनकर और फिर बल्लेबाजी में नाबाद रहकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाकर उन्होंने मैच का रुख पूरी तरह झारखंड की ओर मोड़ दिया। उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। झारखंड की यह लगातार पांचवीं जीत है। उत्तराखंड की यह चौथी हार है।
उत्तराखंड की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन चंदेला ने संभाली पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में आरव महाजन (1) और भूपेन लालवानी (7) पवेलियन लौट गए। इस मुश्किल स्थिति में कप्तान कुनाल चंदेला ने जिम्मेदारी से खेल दिखाया और 42 गेंदों में 55 रन की अहम पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाकर रनगति को नियंत्रण में रखा।
मध्यक्रम में युवराज चौधरी (12) और अवनीश सुधा (32) ने भी उपयोगी योगदान दिया। वहीं अंत में सुचित जे ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर टीम को 150/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अनुकुल रॉय बने गेंदबाजी के सितारे
झारखंड की ओर से सबसे प्रभावशाली गेंदबाज अनुकुल रॉय रहे। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके और उत्तराखंड की रनगति रोकने में बड़ी भूमिका निभाई। सुषांत मिश्रा ने 2 विकेट लिए, जबकि विकास सिंह और बल कृष्णा को 1-1 सफलता मिली।
ईशान की ताबड़तोड़ शुरुआत, उत्कर्ष और कुशाग्र की साझेदारी
151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड को कप्तान ईशान किशन ने सिर्फ 7 गेंदों पर 21 रन की आंधी पारी खेलकर धमाकेदार शुरुआत दिलाई। उनकी तेज बल्लेबाजी ने उत्तराखंड के गेंदबाजों पर तुरंत दबाव बना दिया।
इसके बाद उत्कर्ष सिंह ने 29 गेंदों पर 41 रन बनाते हुए पारी को गति दी। मध्यक्रम में कुमार कुशाग्र ने 31 रन की ठोस पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
विराट सिंह और अनुकुल रॉय ने दिलाई जीत
जब झारखंड को अंतिम पलों में संयमित बल्लेबाजी की जरूरत थी, तब विराट सिंह (43 नाबाद, 22 गेंद) और अनुकुल रॉय (16 नाबाद) ने बिना किसी दबाव के गेंदबाजों पर हावी रहते हुए साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर चौकों-छक्कों की मदद से स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया और टीम को 16.1 ओवर में 152/3 तक पहुंचाकर जीत दिला दी।
मैच का परिणाम
उत्तराखंड-150/7 (20 ओवर)
झारखंड-152/3 (16.1 ओवर)
परिणाम-झारखंड 7 विकेट से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच-अनुकुल रॉय
अंक : झारखंड 4, उत्तराखंड 0