पाकुड़। पिछले दिनों रामगढ़ के रजरप्पा में आयोजित झारखंड राज्य एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में रामगढ़ जिला एथलेटिक संघ द्वारा आयोजित 14वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाकुड़ जिला की बालक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
जॉनाथन हेंब्रम ने 5000 मी. में स्वर्ण पदक और 10000 मीटर में रजत पदक जीता।
उसी प्रकार सुरेंद्र मरांडी ने अंडर-16 बालक वर्ग में हाईजंप (ऊंची कूद) में रजत पदक, जीते।
पदक विजेता एथलीटों को पुलिस अधीक्षक एवं पाकुड़ जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी ने स्पाइक एवं पोशाक देकर सम्मानित किया । उक्त सम्मानित कार्यक्रम में पाकुड़ जिला एथलेटिक संघ सह पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह, ओलंपिक संघ के सदस्य अभिषेक पांडे, तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, ओलंपिक संघ के जयदेव मंडल ,राजकिशोर उपाध्याय, सुमंतो दास, सुजीत विद्यार्थी आदि सभी सदस्यों समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।