रांची, 20 अक्टूबर। वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के प्री क्वार्टरफाइनल में झारखंड की टीम तमिलनाडु से हार गई। तमिलनाडु ने झारखंड को नौ विकेट से पराजित किया।
टॉस तमिलनाडु ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। झारखंड ने पहले बैटिंग करते हुए 44.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाये। प्रगति ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। अली ने 16,दूबे ने 9, नेहा कुमारी साव ने 12 रन बनाये।

तमिलनाडु की ओर से एम भारथी ने 16 रन देकर 4, मधुमिता अनबु ने 17 रन देकर 3, केबी वामसी ने 22 रन देकर 1, बी जेनिथा ने 2 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में तमिलनाडु ने जी कामालिनी के 66 रन की मदद से 19.2 ओवर में 1 विकेट पर 107 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। एम सबरीना ने 26 रन बनाये। झारखंड की ओर से पी राठौर ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।