दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे 17 वी ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के आखरी दिन भारतीय कराटे टीम में शामिल झारखंड के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा। प्रतियोगिता के आखिरी दिन काजल कुजूर ने कुमिते स्पर्धा में कांस्य पदक जीता वहीं त्रिविक्रम रॉय ने कुमिते स्पर्धा में रजत पदक जीत देश को गौरवान्वित किया पदक विजेता खिलाड़ियों को कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान विजय तिवारी ने पदक पहना कर सम्मानित किया।
उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतिभा की कमी नहीं है झारखंड में बस जरूरत है उसे निखारने नेशनल कोच सुनील किस्पोट्टा बखूबी इसे निखारने रहे हैं।
स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता त्रिविक्रम रॉय ने कहा कि यह पदक मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस प्रतियोगिता से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है जो कि भविष्य में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रामबाण का काम करेगा
स्वर्ण एवं कांस्य पदक विजेता काजल कुजूर ने कहा कि या प्रतियोगिता मेरे सफलता की महत्वपूर्ण सीढ़ी है जो कि आने वाले भविष्य में अन्य प्रतियोगिताओं में पदक जीतने में मुझे मदद करेगा।
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन से देश का परचम लहरा है अपने दोनों स्पर्धाओं में पदक जीतकर इन्होंने राज्य को ही नहीं देश को भी गौरवान्वित किया है।
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष सेंसाई अनिल किस्पोट्टा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके राँची आने पर सम्मान समारोह में सम्मानित किए जाने की बात कही।